तहसील वार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण में रार

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: तहसील वार एसोशिएशन के चुनाव के एक वर्ष के बाद हुये शपथ ग्रहण को कुछ अधिवक्ताओ ने असंवैधानिक बताया| बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त की मौजूदगी में एसडीएम सदर ने शपथ दिलाई|
बीते 19 मई 2016 को बार एशोसिएशन का चुनाव हुआ था| जिसमे अध्यक्ष अतर सिंह कटियार बने थे| इसके साथ अन्य पदों पर अधिवक्ता जीते थे| लगभग एक वर्ष के बाद 12 मई को हुये शपथ ग्रहण में एसडीएम सदर रमेश यादव ने अध्यक्ष पद पर अतर सिंह कटियार, सचिव पद पर रनवेश सक्सेना, उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश दुबे, संयुक्त सचिव पदमेश रंजन श्रीवास्तव के साथ ही साथ पांच सदस्यों को भी शपथ दिलायी गयी|
शपथ ग्रहण का तहसील के अधिवक्ता सतेन्द्र प्रकाश वाजपेयी, उमा शंकर सक्सेना, अजय प्रताप सिंह, दिलीप सक्सेना, जनार्दन दत्त राजपूत आदि ने बहिष्कार कर दिया| उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण में चुनाव अधिकारी नियमो का पालन करते| क्योंकि चुनाव के बाद 6 महीने के भीतर शपथ ग्रहण होना चाहिए| जो नही हुआ|
संजीब परिया, विश्राम सिंह यादव, प्रवीन सक्सेना आदि मौजूद रहे |