90 स्वच्छता दूतों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद : शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 90 स्वच्छता दूतों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। डीएम प्रकाश बिंदु ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए| नगला निशान में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने वाली सोनतारा को सम्मानित भी किया गया।

जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में कहा कि जो कुछ सीखा है उसे आजमाने का समय आ गया है। शनिवार को सभी अपने-अपने क्षेत्र में निकलकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के अभियान में जुट जाएं। डीएम ने कहा कि यदि देखना हो कि कैसे एक व्यक्ति की प्रेरणा से पूरे गांव की सोच बदलती है तो उसका उदाहरण है कमालगंज के गांव देवरान गढि़या के मजरा नगला निशान से आईं सोनतारा। मात्र चंद मिनटों में पूरा गांव खुद अपने शौचालय बनाने के लिए कटिबद्ध हो गया। इस अवसर पर डीएम ने सोनतारा को सम्मानित भी किया। उन्होंने सोनतारा से वादा किया कि शनिवार को वह उनके गांव भी आएंगे और शौचालय निर्माण की प्रगति देखेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गंगा किनारे के सभी 55 ग्रामों को इसी माह के अंत तक खुले में शौच मुक्त किया जाना है। संबंधित नोडल अधिकारी शनिवार से ही आंवटित ग्रामों का दौराकर इस दिशा में प्रयास शुरू कर दें।