फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल में रविवार को नवजात बच्चों को एडीएम आरबी सोनकर और सीएमओ डॉ० राकेश कुमार ने दवा की खुराक पिलाकर एक सप्ताह तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने अभिभावकों को पोलियो ड्राप के फायदे और बच्चों के स्वस्थ भविष्य के बारे में जानकारी दी।
एडीएम और सीएमओ ने महिला ओपीडी पंहुचकर फीता काटा और 0 से 5 वर्ष के बच्चों को इस दवा की खुराक जरुर पिलायी| अधिकारियों ने कहा की पोलियो की खुराक पीने से बच्चों में पोलियो का खतरा नहीं रह जायेगा। इससे स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायता मिलेगी साथ हीं देश पोलियो मुक्त बनेगा। एडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित न रहे| अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चन्द्रशेखर भी मौजूद रहे|