फर्रुखाबाद: सानपुर गल्ला मण्डी में 11 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों का मंगलवार को एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एडीएम आर बी सोनकर व नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह पटेल ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित कर दिया गया है। यदि कोई मतगणना अभिकर्ता या मतगणना से सम्बंधित कोई व्यक्ति मोबाइल लेकर आता है तो उसका मोबाइल गल्ला मण्डी के गेट पर ही जमा कराने की व्यवस्था कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि चारो विधानसभाओं की मतगणनो के लिए बनाये गये पाण्डाल का कार्य लगभग अंतिम मोड़ पर है। पाण्डाल में टेन्ट आदि लगने की तैयारी की जा रही है। अन्य काम पूर्ण कर लिये गये हैं। मतगणना में किसी भी प्रकार की लापरवाही और चूक प्रशासन की तरफ से नहीं की जायेगी।