रात भर प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़ती रही पुलिस

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन रात भर जागता रहा। रात भर पुलिस ने प्रत्याशियों के कार्यालयों पर समर्थकों को खदेड़ा और वाहनों की तलाशी भी ली।

सदर विधानसभा क्षेत्र में शहर कोतवाल को सूचना मिली कि एक प्रत्याशी की तरफ से दारू व पैसे वितरित किये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और छावनी क्षेत्र में जा धमकी। दी गयी सूचना के अधार पर पुलिस ने संदिग्धों की तलाशी ली लेकिन ऐसी कोई बात नजर नहीं आयी। जिसके बाद पुलिस ने साहबगंज चौराहे पर बसपा के सदर प्रत्याशी के कार्यालय पर बैठे समर्थकों को खदेड़ कर हिदायत दी कि कार्यालय पर किसी को बैठने की इजाजत नहीं है।

देर रात एस पी सुभाष सिंह बघेल, सीओ आलोक कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और लोहाई रोड, साहबगंज चैराहे, नाला मछरट्टा, गुदड़ी, पक्का पुल आदि स्थानों पर सघन चेकिंग की और मजमा लगाये लोगों को भगाया। पुलिस ने फतेहगढ़ में भी प्रत्याशियों के समर्थकों को उनके कार्यालय से खदेड़कर चेतावनी दी।