मतदान तक बंद रहेंगे दारू के ठेके

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: विधानसभा चुनाव में शराबियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मतदान होने तक जिले के सभी दारू के अंग्रेजी व देशी ठेके बंद कर दिये हैं। जिससे शराबियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया से पूर्व शराब व शराब माफियाओं पर शिकंजा सकने के काफी अथक प्रयास किये और काफी हद तक सफलता भी पायी। लेकिन सरकारी दारू के ठेकों पर निर्वाचन आयोग की नजर टेड़ी हो गयी है। आयोग का मानना है कि शराब के ठेकों से दारू विक्री कर मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए आयोग ने शिकंजा सकते हुए जिले के सभी अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर मतदान वाले दिन तक खुलने पर रोक लगा दी है।

जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि 19 फरवरी की शाम 5 बजे तक सभी ठेकों को बंद करने के आदेश दिये गये हैं। आदेश का पालन न करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होगी।