फर्रुखाबादः नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने एक जमाने में अपने साथी रहे बसपा प्रत्याशी उमर खां के डमी प्रत्याशियों की शिकायत विधानसभा चुनाव प्रेक्षक से की है। मनोज सदर सीट से निर्दली चुनाव मैदान में हैं।
मनोज अग्रवाल ने प्रेक्षक से की गयी शिकायती पत्र में कहा है कि बसपा से सदर सीट के प्रत्याशी मोहम्मद उमर खां ने चुनाव में व्यवधान डालने के लिए डमी प्रत्याशी खड़े किये हैं, जो मनोज कुमार पुत्र बाबूराम, विजय सिंह पुत्र गयादीन, इकलाख पुत्र मोहम्मद इलियास खान, यूशुफ खान पुत्र हबीब खान, इसलाक खान पुत्र मोहम्मद उमर खां आदि हैं। मनोज अग्रवाल ने कहा है कि प्रमाण के तौर पर नामांकन दाखिल करने के समय की गयी वीडियोग्राफी से यह स्पष्ट हो जायेगा। हर किसी के साथ में बसपा प्रत्याशी के परिजन व कार्यकर्ता नजर आयेंगे।
बसपा प्रत्याशी की चुनाव में अव्यवस्था फैलाने व निष्पक्ष चुनाव न होने देने की मंशा प्रतीत होती है। मनोज अग्रवाल ने उमर के डमी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोके जाने की गुहार प्रेक्षक से लगायी है। इस सम्बंध में बसपा प्रत्याशी मोहम्मद उमर खां ने जेएनआई को बताया कि बसपा में कभी अव्यवस्था नहीं फैलाई जाती, परिवार के लोग यदि पर्चा दाखिल करते हैं तो यह उनका अपना अधिकार है। यदि किसी को इस पर आपत्ति है तो इस पर वह कुछ नहीं कर सकते हैं।