100 रुपये के चक्कर में हुई थी राजन की हत्या

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते 28 जनवरी को थाना क्षेत्र के ग्राम भरखा निवासी 24 वर्षीय राजन पुत्र अमर सिंह को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना के पांच दिन बाद थाना पुलिस ने राजन की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन शाम को राजन ने गांव के ही आरोपी कक्षा 10 के छात्र 16 वर्षीय पंकज पुत्र जितेन्द्र सिंह, 27 वर्षीय देवेन्द्र उर्फ मुखिया पुत्र विजय बहादुर ने जुआ खेला था। जुए में राजन 100 रुपये जीत गया था। उससे 100 रुपये हथियाने के चक्कर में आरोपी देवेन्द्र उर्फ मुखिया ने दूसरे आरोपी पंकज से कहा कि वह राजन को अपनी बातों के जाल में फंसा के रखे। कुछ देर बाद मुखिया वापस आया और उसने राजन का मुहं दबाकर चाकुओं से गोद गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

राजन को मौत के घाट उतारने के बाद उसकी जेब से जुए में जीते 100 रुपये के अलावा 200 रुपये और मिले जिसे लेकर आरोपी मुखिया व पंकज मौके से फरार हो गये। घटना के सम्बंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर में जुआ खेलने और आरोपियों पर शक होने का जिक्र किया गया था। पुलिस ने इसी बिंदु पर जांच कर घटना का खुलासा कर दिया। थानाध्यक्ष भीमसिंह जावला ने बताया कि दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।