फर्रुखाबाद : पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने निकले पूर्व एमएलसी का जगह-जगह रोककर स्वागत किया गया। जिसे धारा 144 के उलंघन के मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|
नगरपालिका की अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति मनोज अग्रवाल ने सोमवार को अपना नामांकन सदर सीट से जमा किया। मनोज खुद भी एमएलसी बनने से पहले नगरपालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। सोमवार को पूर्व एमएलसी जब अपने समर्थको के साथ नामांकन के लिए निकले तो चौक से लेकर फतेहगढ़ तक कई जगहों पर समर्थकों ने जमकर नारेबाजी और स्वागत किया| कई जगह तो महिलाओं ने मनोज की आरती भी की| इसी समर्थको के स्वागत और नारेबाजी ने धारा 144 का उलंघन कर डाला| शाम को घुमना चौकी प्रभारी रामप्रकाश ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करा दिया।
चौकी प्रभारी तहरीर में कहा गया है कि मनोज अग्रवाल लगभग आधा दर्जन चौपहिया वाहनों के साथ निकले। समर्थकों की भीड़ थी। जगह-जगह आतिशबाजी भी चलाई गई। शहर कोतवाल डीकेसिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच की जा रही है|