फर्जी मतदान के चक्कर में बीडीसी प्रत्याशियों में चली गोली, कई जख्मी

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics

mukesh yadavफर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम मीरपुर बन्नैया हो हो रहे मतदान के दौरान फर्जी वोट को लेकर पहले विवाद हुआ बाद में चली गोली से कई जख्मी हो गये| घायलों को उपचार हेतु भेजा गया है|

goli 2ग्राम पंचायत लखमीपुर से वार्ड एक से 11 तक से बीडीसी के लिये क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे मुकेश यादव पुत्र नाहर सिंह यादव व रमेश यादव चुनाव लड़ रहे थे| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश यादव की पत्नी भानवती मतदान स्थल पर वोट डालने गयी जिस पर कई बार वोट डालने का आरोप लगाया रमेश यादव ने विरोध कर दिया|

uppदेखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद शूरू हो गया| तभी अचानक गोली चलने से बीडीसी प्रत्याशी रमेश यादव के परिवारी शिवराज सिंह यादव के पेट में गोली जा लगी| इसके साथ ही साथ हुये पथराव में रमेश का अन्य परिवारी दिनेश भी घायल हो गया| घटना की सूचना मिलने पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, सीडीओ, अपर पुलिस अधीक्षक राम भुवन चौरसिया, सीओ सिटी योगेश कुमार और जहानगंज थानाध्यक्ष सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी जबान मौके पर पंहुचे| पुलिस ने मौके से बीडीसी प्रत्याशी रमेश यादव, किशोर सिंह, समर पाल, धनीधर, मनसुख व राजन को हिरासत में ले लिया|

goli 23पुलिस के पंहुचते ही फायरिंग करने वाले आरोपी तमंचा लहराते हुये भाग गये| जिसके बाद पुलिस ने घरो में घुसकर कई लोगो को दबोच लिया और उन्हें थाने भेजा| वही मुकेश यादव का कहना है कि उसके भी सर में गोली मारी गयी| सूत्र बताते है कि उसने अपने सर में पत्थर खुद मार लिया| मुकेश को उसके परिजनों ने अस्पताल में भेजा| एडीएम मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि मतदान केंद्र पर इस तरह की हरकत बिल्कुल भी उचित नही है| दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी|