सबसे अमीर लेकिन करोंडो के देंनदार हैं मनोज अग्रवाल

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics

फर्रुखाबाद : सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने वाले बसपा से पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के पास 26 करोड़ 59 लाख 40 हजार 545 रुपये की संपत्ति है।अमीर होने के साथ ही साथ वह एक बड़े वकायेदार भी है| मनोज के साथ ही उनकी पत्नी और आश्रितों पर 13 करोड़ 18 लाख 33 हजार 191 रुपये की देनदारी है। वही बीजेपी की कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले अमर सिंघह खटिक व उनकी पत्नी के पास कुल 26 लाख 64 हजार 630 रुपये की संपत्तियां हैं।

कानपुर विश्वविद्यालय के स्नातक मनोज अग्रवाल के द्वारा सोमवार को नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक मनोज अग्रवाल के पास 7 करोड़ 20 लाख 50 हजार 86 रुपये की चल संपत्तियां हैं। पत्नी के पास 8 करोड़ 64 लाख 53 हजार 832 रुपये की चल संपत्तियां हैं। पुत्री कृतिका अग्रवाल के पास 82 लाख 76 हजार 604 रुपये की, पुत्र देवांश अग्रवाल के पास 57 लाख 37 हजार 442 रुपये की और दूसरे पुत्र सारांश अग्रवाल के पास 2 लाख 64 हजार 552 रुपये की चल संपत्तियां हैं। इसी तरह मनोज अग्रवाल के पास तीन करोड़ 34 लाख 87 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। पत्नी वत्सला अग्रवाल के पास 4 करोड़ 53 लाख रुपये की और पुत्र देवांश अग्रवाल के पास 1 करोड़ 49 लाख 71 हजार 29 रुपये की अचल संपत्ति है। मनोज अग्रवाल पर 6 करोड़ 49 लाख 35 हजार 808 रुपये की उधारी और पत्नी पर 6 करोड़ 47 लाख 95 हजार 391 रुपये की देनदारी है। पुत्र देवांश पर भी 21 लाख एक हजार 992 रुपये की देनदारी है।

केबल कक्षा 10 तक पढ़े 69 वर्षीय बीजेपी के कायमगंज विधानसभा प्रत्याशी अमर सिंह के पास 55 हजार रुपये नकद हैं। उनकी पत्नी राममूर्ति देवी के पास भी 45 हजार रुपये नकद हैं। उनके तीन बैंक खातों में 24 हजार 300 रुपये जमा हैं। पत्नी के बैंक खाते में एक लाख पांच हजार 299 रुपये हैं। उनके पास दो बाइकें और एक कार है। 10 ग्राम सोना अमर सिंह के पास और 200 ग्राम सोना उनकी पत्नी के पास है। उनकी की चल संपत्तियों की कुल कीमत चार लाख 31 हजार 31 रुपये है। पत्नी की चल संपत्तियों की कीमत सात लाख 77 हजार 899 रुपये है। अमरसिंह के पास 14 लाख 55 हजार 700 रुपये की अचल संपत्ति है। पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। दोनों पर किसी तरह की कोई देनदारी भी नहीं है।