छात्रओं ने मतदान और गंगा स्वच्छता अभियान की जगाई अलख

FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरीया में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्कूली बच्चो ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिये लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया| जिसमे दर्शको की बड़ी संख्या नजर आयी|

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार के निर्देशन एवं संयोजन में विभिन्य विधालयों के बच्चो ने अपनी-अपनी प्रस्तुती दी| जिसमे मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक विधालय उबरी खेडा मकरंदनगर कमालगंज की छात्राओ द्वारा गंगा स्वच्छता को लेकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी| इसके साथ ही साथ सभी को शपथ भी दिलाई गयी| राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने मतदान जागरूकता अभियान को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया|

इसके साथ ही साथ सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति के बच्चों ने भी साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये| बालिका विधालय के बच्चो ने अबधी, लोक नृत्य, होली गीत, युगल गीत, देश गीत के साथ ही साथ संचालन गीत यह देश है वीर जवानो का भी लोगो में आकर्षण का केंद्र रहा| दोनों ही कार्यक्रमों का शुभारम्भ मेला प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी व जिला व्यायाम शिक्षक संजीब कटियार ने किया|

सरस्वती विधालय की प्रधानाचार्य शारदा सक्सेना, अर्चना मिश्रा, आचार्य सर्वेश शुक्ला, के साथ ही साथ कुलदीप यादव, रविन्द्र सिंह, देवेश यादव आदि मौजूद रहे|