पुलिस हिरासत से जेसीबी उड़ा ले गया चालक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

jcvफर्रुखाबाद(कमालगंज) एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार के द्वारा अबैध खनन में पकड़ी गयी जेसीबी को पुलिस हिरासत में जेसीबी चालक ले उड़ा| जानकारी होने पर पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद जेसीबी और चालक को एक भट्टे से दबोच लिया|

सुबह तड़के सूचना मिलने पर एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार गाँव ईशापुर के निकट हो रहे अबैध खनन को रोंकने पंहुचे| तो उन्हें तकरीबन एक ट्रेक्टर और एक जेसीबी खनन करते मौके पर दिखे| एसडीएम की गाडी देख ट्रेक्टर भाग खड़े हुये| एसडीएम ने तीन ट्रेक्टर और एक जेसीबी को मौके पर दबोच लिया| उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी| पुलिस के मौके पर आ जाने से उन्होंने जेसीबी और तीनो ट्रेक्टर पुलिस के सुपुर्द कर दिये|

तभी जेसीबी का चालक प्रदीप निवासी जैथरा अलीगंज एटा पुलिस हिरासत से जेसीबी लेकर रफूचक्कर हो गया| पुलिस को जब जानकारी हुई तो उसके हाथ पैर फूल गये| पुलिस ने चारो तरफ सूचना देकर जेसीबी की तलाश शुरू कर दी| जिसके बाद पुलिस को जरारी गाँव के निकट एक ईंट भट्टे के पास जेसी बी खड़ी मिली| पुलिस ने चालक प्रदीप को दबोच लिया|

एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|