भाजपा का घोषणापत्र जारी, एक साल तक लैपटॉप के साथ 1 जीबी डाटा मुफ्त

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में पार्टी का घोषणापत्र पेश करते हुए दावा किया कि इस बार बीजेपी प्रदेश में दो-तिहाई से सरकार बनाने जा रही है.

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में आएंगे और पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. हम यूपी को प्रगतिशील राज्य बनाना चाहते हैं. बीजेपी इस संकल्प के साथ यहां आई है कि वो जनता के हर सपने को पूरा करेगी| भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पार्टी ने यूपी में प्रयोग किया है. मसलन काले धन के खिलाफ हमने अभियान चलाया. परिवर्तन यात्रा और ‘यूपी के मन की बात’ के जरिए हमने आम लोगों की राय जानने की कोशिश की. हमें उम्मीद है कि इससे चुनाव में हमें जरूर फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी में बनने पर हम इसे बीमारू राज्य की सूची से बाहर करेंगे. इस बार भाजपा का घोषणापत्र 9 भागों में बांटा गया है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘लोक संकल्प पत्र’ दिया है|

यूपी में किसानों का कर्ज शत-प्रतिशत माफ होगा.

किसानों को बिना ब्याज के कर्ज देंगे.

धान के लिए किसान का शोषण नहीं होगा.

भूमिहीन किसानों को 2 लाख रुपए का बीमा देंगे.

कृषि विकास का फंड बनाया जाएगा.

अमूल की तरह यूपी में डेयरी शुरू की जाएगी.

बुंदलेखंड पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

यूपी में पुलिस के खाली पद तुरंत भरे जाएंगे.

प्रदेश में पलायन को रोका जाएगा.

पशुओं का कत्ल बंद होगा.

45 दिनों में सभी अपराधी जेल में बंद होंगे.

100 नंबर की सेवा को और मजबूत किया जाएगा.

धान को शत-प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे.

सरकार बनने के बाद एंटी-भूमाफिया टास्क फोर्स बनेगी.

खनन माफियाओं के लिए टास्क फोर्स बनेंगे.

40 हजार से अधिक अपराधी 40 दिनों के भीतर जेल में होंगे.

स्नातक तक लड़कियों और 12वीं तक लड़कों को मुफ्त में शिक्षा.

मुख्यमंत्री सिंचाई फंड की शुरूआत करेंगे.

एक साल तक लैपटॉप के साथ 1 जीबी डाटा मुफ्त

5 साल में 24 घंटे बिजली का वादा

डेढ़ लाख पुलिस के खाली पद भरे जाएंगे.

स्कूल-कॉलेज सहित यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई की सुविधा होगी.

हर गांव तहसील से जुड़ेंगे.

लखनऊ और मेट्रो शहर का विस्तार होगा.

हर घर में एलपीजी पहुंचाने का वादा

कानपुर, झांसी़, मेरठ और गाजियाबाद में मेट्रो सेवा देंगे

2019 तक यूपी के हर घर में होगी बिजली

बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाएंगे.

पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत

अवैध खनन पूरी तरह बंद होंगे

गरीब परिवार की बेटी को जन्म के साथ ही 5000 रुपए की मदद देंगे

विधवा पेंशन 1000 रुपए की जाएगी

विधवा पेंशन के लिए उम्र की सीमा खत्म करेंगे हर जिले में तीन महिला थाने बनेंगे

तीन तलाक के मुद्दे पर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं से राय लेंगे

गरीबों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर देंगे

हर गांव को तहसील सेंटर से जोड़ा जाएगा

यूपी में 25 अस्पताल बनाए जाएंगे

यांत्रिक कत्लखाने को बंद किया जाएगा

25 नए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनेंगे

संवैधानिक तरीके राम मंदिर बनाने की कोशिश करेंगे

गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में चेक से करेंगे

6 एम्स बनाने की व्यवस्था करेंगे