पुलिस-सीआईएसएफ का फ्लैग मार्च

CRIME EDUCATION NEWS Election-2017 FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर) सूबे में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी पुलिस अधिकारियों ने मशक्कत शुरू कर दी। आम जनता में भरोसा जगाने के लिए शनिवार को पुलिस और सीआईएसएफ ने गांवों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर सुरक्षित होने का एहसास कराया। अफसरों ने बताया कि चुनाव में बेखौफ होकर मतदान को जाएं। कोई परेशानी आए तो पुलिस को बताएं।

पुलिस प्रशासन ने चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराए जा रहे हैं। शनिवार को राजेपुर थाना क्षेत्र के चाचूपुर,जटपुरा,सलेमपुर,सीढेचकरपुर,खण्डौली,शेराखार,जमापुर में पुलिस ने कदम ताल की| वही अमृतपुर के गुजरपुर पमारान, पिथनापुर,रुलापुर,अमयीपुर, गढ़ैया, किराचन,हमीरपुर और बलीपट्टी में सीओ देवेन्द्र सिंह व एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह ने सीआईएसएफ व राजेपुर व अमृतपुर थाना पुलिस के साथ फ्लेग मार्च किया |

गांवों और मुहल्लों की गलियों में फोर्स देख लोग सकते में आ गए। सीओ और एसडीएम के नेतृत्व में पहुंचे जवान कई किलोमीटर पैदल घूमे। जवानों के पैदल पहुंचने से लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने सभी से बातचीत कर उन्हें बताया कि किसी से डरने की जरूरत नहीं। हर कदम पर पुलिस उनके साथ है। सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह ने बताया की संवेदनशील गांवों में पुलिस, सीआईएसएफ का फ्लैग मार्च कराया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों से कहा गया है कि चुनाव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर सूची बनाएं, ताकि कार्रवाई की जा सके।