फर्रुखाबाद:(कंपिल) निर्वाचन आयोग मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए लगातार संदेश दे रहा है। इसी के चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर भेजी गयी सीआईएसएफ ने पुलिस के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पैदल मार्च के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि मतदाता किसी के दबाव में आये बिना ही मतदान करें।
सीआईएसएफ के साथ सीओ कायमगंज, एसडीएम अजीत सिंह, कंपिल थानाध्यक्षमुकेश यादव ने कस्बे के मुख्य बाजार में पैदल मार्च किया। कस्बे में मार्च के बाद फ़ोर्स ने ग्राम भागूपुर उमराब, कटिया और कमलाईपुर में मार्च किया और लोगो को बिना दबाब में आये मतदान करने की सलाह दी| सड़क किनारे पड़े और बिजली के पोल पर चिपके पोस्टरों को भी हटाया गया।