फर्रुखाबाद: गुरुगोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर फतेहगढ़ कर्नलगंज गुरुद्वारा सभा में समूह साथ संगत द्वारा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में श्रधालुओ ने हिस्सा लिया|
गुरुद्वारे से नगर भ्रमण करके नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब की सुसज्जित पालकी के साथ फर्रुखाबाद कुदरत धाम पंहुचा| पालकी साहिब के दर्शनों को लोग जगह-जगह मौजूद रहे| नगर कीर्तन के दिव्य आकर्षण गुरु साहिब के चारो साहिबजादे, माता गुजरी चमकौर, युद्ध में शहीद होते हुये बाबा अजीत सिंह व जुझार सिंह, सरहंद की दीवार में चिने जाते हुये बाबा फतेह सिंह,बाबा जोराबर सिंह, दीवान टोडरमल द्वारा छोटे साहिबजादों की झांकीयां विशेष आकर्षण का केंद्र रही|
प्रणवीर सिंह खालसा के नेतृत्व में शाहजंहापुर से आयी पार्टी के जौहर दर्शनीय थे| हापुड से पधारे वीर सिंह ने जत्थे का अप्रितम शब्द गायन किया| सतवंत सिंह ने गोविन्द सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया| इस दौरान कर्नल भुवनेश शर्मा, कर्नल एम्के बख्शी, सूर्यप्रताप सिंह, शिव सिंह सलूजा, बाबू सिंह गिल, जगदीप सिंह आदि मौजूद रहे|