बस अड्डे पर महिला व उसकी दो बेटियों से टप्पेबाजी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विवाह में जा रही महिला और उसकी दो बेटियों के साथ रोड़बेज बस में बैठनें के दौरान टप्पेबाजी हो गयी| जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच की|
शहर कोतवाली के मोहल्ला साहबगंज निवासी लक्ष्मण गुप्ता की पत्नी सुनीता अपनी पुत्री प्रिया व पूजा के साथ हल्द्वानी के विवाह समारोह में शामिल होनें जा रही थीं| थाना कादरी गेट के रोडबेज बस अड्डे पर वह हल्द्वानी जानें वाली बस में सबार हुईं| उसी दौरान कुछ टप्पेबाज महिलाओं नें पूजा के गले से मंगलसूत्र खींचा और प्रिया के गले से सोने की चेन खीचने का प्रयास किया लेकिन दोनों नें ही चेन और मंगलसुत्र को पकड़ लिया| इसके बाद प्रिया नें अपनी चेन पर्स में रख ली| जब वह सीट पर बैठी तो उसकी पर्स से चेन गायब थी| टप्पेबाज महिलायें मौके से खिसक गयीं| उसके बाद पता चल की पूजा के पर्स से दो हजार और उसकी माँ सुनीता की पर्स से चार हजार और चांदी के खडूआ गायब थे| सूचना मिलने पर डायल 112 और थाना कादरी गेट पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच की| इसके साथ ही सीसीटीवी भी खंगाले| लेकिन कोई खास सुराग नही लगा|
24 घंटे में दूसरी बार टप्पेबाजी
शहर में अपराध अचानक बढ़ गया है| जिसका ताजा मामला बीते 24 घंटे में ही देखने को मिला| बीते दिन शहर कोतवाली के महावीरगंज एसबीआई गली निवासी संतोष कुमार वर्मा की दुकान से टप्पेबाज नें सोनें की दो अंगूठी उठा ली और लेकर भाग गया| पुलिस अभी तक उस मामले की तफ्तीश ही कर रही थी कि शहर के थाना कादरी गेट में रोडबेज बस अड्डे पर दूसरा टप्पेबाजी का मामला सामने आया| जहाँ टप्पेबाज नकदी और चेन लेकर फरार हो गये|