बालू माफियाओं पर पुलिस मेहरबान!

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

baaluफर्रुखाबाद : अपराधियों पर काबू न कर पाने वाली जनपद पुलिस का एक और खेल चर्चा का विषय बना हुआ है। अमृतपुर के बालू माफिया की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन जारी है। कोर्ट से रोक के बावजूद माफिया के इस खेल में पुलिस का हाथ होने का आरोप भी लगाया जा रहा है। पुलिस अफसर ऐसी जानकारी से ही इंकार कर रहे हैं।

जनपद में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है, वारदात होने के बाद पुलिस हवाई तीर चलाने के सिवाय कुछ नहीं कर पा रही है। वसूली में पुलिस हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है। ऐसा अमृतपुर क्षेत्र के गाँव बलीपट्टी के साथ ही साथ कलक्टरगंज में ईंट भट्टे के पास से अबैध बालू खनन हो रहा है| ट्रेक्टर की ट्राली 7200 सौ और बैलगाड़ी 600 रुपये में बिक्री हो रही है| रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बालू के खनन का खेल चल रहा है| रात भर में लाखो की अबैध बालू खनन किया जा रहा है| यह इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इलाके के कुछ लोग काफी समय से इलाके में बालू के खेल में लाखो का चूना सरकारी आदेश को लगा चुके है| वहीं कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर हो रहे बालू के खेल से जिले के आला अफसर अंजान बने हुए हैं।