दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सिग्नल ही नही मिले

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

BSNL MUKESH, VIMAL , PRBNDHK VRAJ LALफर्रुखाबाद: शहर के लाल दरवाजे पर स्थित जिला प्रबन्धक दूरसंचार के कार्यालय में आयोजित की गयी सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने जगह-जगह सिग्नल ना आने की शिकायत की| अधिकारियो को सेवाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये है|

बैठक में सहअध्यक्ष के रूप में मुकेश राजपूत जिला प्रबन्धक ब्रजलाल वर्मा और अन्य कर्मचारियों से कहा की बीएसएनएल अभी मुनाफे में नही है| जिले में इस संस्था को फायदे में लाने के लिये कर्मचारियों को कर्मठ होना पड़ेगा| उन्होंने कहा की बीएसएनएल के अधिकतर कर्मचारी ही निजी कंपनीयो के सिम प्रयोग कर रहे है पहले खुद कर्मचारी सुधार लाये उसके बाद जनता को बीएसएनएल का प्रयोग करने के लिए जागरूक करे| सांसद ने कहा की यदि निर्देश के बाद भी ठीक से काम नही हुआ तो फिर वह केंद्र को शिकायती पत्र लिखेगे| विभाग के लेखाधिकारी सुनील यादव ने सांसद से लालदरवाजे से आईटीआई चौराहे तक की सड़क का निर्माण जल्द कराने की मांग की|

बीजेपी के जिला महामंत्री और जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने भी बीएसएनएल के सिग्नल ठीक ना आने की शिकायत की| इसके साथ ही साथ ग्राम नीवकरोरी, गोसरपुर, कमरुद्दीननगर, चिलसरा, बबना सहित लगभग एक दर्जन स्थानो अपर टावर डीजल के आभाव में बंद होने से सिग्नल ना आने की भी शिकायत की गयी| सलाहकार समिति के सदस्य व जिला मिडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज ने कहा की जब विभाग लाइन वायर कनेक्शन पर रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक मुफ्त में बात करने की योजना दे रहा है तो फिर यह सुबिधा ग्राहक को सुनियोजित तरीके से क्यों नही दी जा रही है| जिस पर अधिकारियो ने कहा लाइन वायर कनेक्शन देने के लिए जमीन में केबिल ठीक से नही डाली जा पा रही है| इससे ग्रामीण क्षेत्र में यह सुबिधा नही दी जा पा रही है|

जिला प्रबन्धक ब्रजलाल वर्मा ने बताया कि बैठक में बताई गयी समस्याओ का समाधान करने के लिए सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है| सम्भव समस्याओ का निदान किया जायेगा|