भारतीय वायुसेना का पूर्व अधिकारी पाक के लिए करता था जासूसी, दबोचा गया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय

Pakistani soldiers patrol on a street near the Peshawar International Airport in Peshawar on June 26, 2014. Pakistani police arrested hundreds of people after gunmen opened fire on a passenger plane during its landing approach, as fighter jets hit militant targets in the latest round of an anti-Taliban offensive. The attack at Peshawar airport in the country's northwest killed a female passenger and wounded two crew, and will raise further questions about aircraft safety in Pakistan. AFP PHOTO/A MAJEED (Photo credit should read A Majeed/AFP/Getty Images)नई दिल्ली। वायुसेना के एक बर्खास्त अधिकारी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित खुफिया एजेंसियों से गुप्त दस्तावेजों को कथित तौर पर साझा करने के आरोप हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान रंजीत के रूप में हुई है जो बठिंडा में भारतीय वायुसेना में पोस्टेड था। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उसके खिलाफ सबूत मिलने के बाद वायुसेना से हाल में उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

वायुसेना के एक बर्खास्त अधिकारी को पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित खुफिया एजेंसियों से गुप्त दस्तावेजों को कथित तौर पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केरल के रहने वाले रंजीत को कल गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि रंजीत ने आईएसआई समर्थित जासूसी गिरोह के संचालकों से ई मेल के माध्यम से गुप्त सूचना साझा की।

उन्होंने कहा कि रंजीत को एक अज्ञात महिला ने जासूसी के जाल में फांसा था जिससे उसकी मुलाकात एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर हुई थी। आईएसआई समर्थित जासूसी गिरोह का भंडाफोड़ करने के सिलसिले में रंजीत की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें सेना के एक पूर्व और एक वर्तमान जवान तथा बीएसएफ के एक वर्तमान जवान सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि बहरहाल पुलिस यह पता लगाने में सफल नहीं रही कि रंजीत का किसी दूसरे गिरोह से कोई संबंध था या नहीं जिसके स्रोत यहां के पाकिस्तानी उच्चायुक्त के कार्यालय तक पाए गए हैं।