फर्जी अभिलेखों से सेना भर्ती देख रहे 11 दबोचे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

sena-bhrtiफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ में चल रही सेना भर्ती में शनिवार को अंतिम दिन अलीगढ़ व बुलंदशहर जनपदों के लगभग तीन सैकड़ा युवाओं ने फर्जी प्रमाण पत्रों का सहारा लेकर भर्ती में हिस्सा लेने का प्रयास किया| इनमे से जादातर को तो सैनिको ने अन्दर ही नही जाने दिया| जबकि 11 को सेना के जवानो उस समय दबोच लिया जिस समय वह अपने अभिलेखो की जांच करा रहे थे|bhidअधिकांश को सैनिकों ने करियप्पा कांप्लेक्स से पूर्व बने बैरियर से ही घर का रास्ता दिखा दिया गया|शनिवार को हुई दौड़ में मात्र 161 युवा ही सफल रहे। 11 युवक दौड़ ग्राउंड पर अभिलेखों की जांच के सेना ने दबोच लिये और उन्हें बाद में सैन्य अधिकारियों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। जनपद बरेली सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से बीते 17 दिसंबर से चल रही भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन जनपद हरदोई की शाहाबाद व संडीला तहसीलों के 2950 युवाओं को कॉल-लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 2445 ने भर्ती के लिए दौड़ में हिस्सा लिया। निर्धारित समय में मात्र 161 अभ्यर्थी ही 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर सके। दौड़ में सफल युवाओं को बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के बाद पीएफटी एरिया में लंबी कूद, बीम व जिग-जैग बैलेंस के लिए भेजा गया।

बीआरओ के निदेशक कर्नल जेएस धनोआ ने बताया कि जनपद अलीगढ़ व बुलंदशहर के लगभग तीन सौ से अधिक युवकों ने फर्जी मूलनिवास प्रमाण पत्रों के आधार पर भर्ती में शामिल होने का प्रयास किया। बैरियर पर तैनात सैनिकों ने प्रारंभिक जांच में अधिकांश को बाहर से ही वापस कर दिया। ग्यारह युवक फिर भी किसी प्रकार अंदर तक पहुंच गए, जो ग्राउंड पर जांच के दौरान पकड़े गए। सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने किसी साइबर कैफे संचालक द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीबाड़े के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगे जाने की आशंका भी व्यक्त की।