मित्रता और लगाव तो एक बहाना,असली मकसद है मतदाता को रिझाना

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS निकाय चुनाव सामाजिक सुविधाएँ

फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो) शहर में निकाय चुनाव के चलते प्रत्याशी अब राजनीतिक समृद्धि पाने की जुगत में जुटे हुए है|इस समय सभी प्रत्याशी मतदाता को रिझाने के लिए सभी प्रयास कर रहे है जैसे जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है बैसे बैसे प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए हर प्रकार की जद्दोजहद कर रहे है| ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य केवल मतदाताओं को रिझाने का है कुछ दावेदारों ने तो बड़ा आयोजन कर वोटरों को लुभाने की भी कोशिश की है आचार संहिता लागू होने के कारण किसी प्रकार का उपहार दे पाना संभव नहीं होगा, इसलिए अब इसका सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ पार्षदों ने इसकी शुरूआत की तो उनके प्रतिद्वंद्वी भी इसकी तैयारी में लग गए हैं। दावेदारों का फोकस महिलाओं पर अधिक है। उनके वोट सहेजने में सभी प्रत्याशी मुख्य रूप से जुटे हैं। उपहार देने के साथ ही दावेदार लंबे समय से मतदाताओं के बीच किए गए कार्यों की याद भी दिला रहे हैं। लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है!