कैश ना होने से जगह-जगह लगा जाम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

jaamफर्रुखाबाद:(अमृतपुर/कायमगंज) बुधवार को कैश ना होने से जिले में कई जगह बैंक के बाहर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया| जिससे सड़क पर निकलने वाले रहागीर पर परेशान हुये| अमृतपुर और कायमगंज में बैंक के बाहर जाम लगाया गया|

अमृतपुर के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की राजपुर शाखा में कैश समाप्त होने से नाराज खाताधारकों ने फर्रुखाबाद-बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया। महिला खातेदार सड़क पर बैठ गईं और नारेबाजी करने लगीं। खातेदारों को समझाने पहुंचे शाखा प्रबंधक को घेर लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रबंधक को सुरक्षा में लेकर पहले बैंक पहुंचाया। इसके बाद जाम लगाए लोगों को समझाने की कोशिश हुई, लेकिन लोग नहीं माने। इस पर सीओ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद जाम खुलवाया।

कायमगंज में भी बुधवार को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बंद गेट के बाहर भुगतान लेने वाले पेंशनर, वेतनभोगी व किसानों की भीड़ सुबह से ही जमा हो गयी। भीड़ को जैसे ही पता लगा कि कैश नहीं है तो लोग हंगामा करने लगे। बैंक के बाहर रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। कोतवाल दधिबल तिवारी ने समझाबुझा कर जाम खुलबाया|