अबैध सड़क पर चला प्रशासन की जेसीबी का पंजा

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

jcvफर्रुखाबाद:(राजेपुर) क्षेत्र के ग्राम तुसौर के ग्राम प्रधान रीना गिहार के द्वारा बनबायी सड़क पर प्रशासन ने बुधवार को जेसीबी चला कर सड़क उखाड़ कर फेंक दी गयी| जिससे ग्रामीण भड़क गये और उन्होंने हंगामा कर दिया|

प्रधान के द्वारा निविया से लेकर तुसौर तक 300 मीटर लम्बी सड़क के अबैध निर्माण की शिकायत रामजनकी मन्दिर के बाबा कृष्ण दास ने जिलाधिकारी सहित कई अफसरों से की गयी थी| शिकायत प्रधान पति सुनील गिहार के नाम से की गयी थी| जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को सीओ देवेन्द्र कुमार, तहसीलदार शेख आलम गीर, एसओ राजेपुर भीम सिंह जावला, महिला दरोगा प्रतिभा बाजपेयी फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और प्रधान द्वारा अबैध रूप से बनायी गयी सड़क को जेसीबी से उखाड़ कर फेंक दिया|

यह देख ग्रामीण भडक गये| दर्जनों की संख्या मे महिलायें पुलिस पर लाठी-डंडे और पत्थर लेकर हमला करने का प्रयास किया| लेकिन पुलिस ने दबाब बनाकर सभी को खदेड़ा|