शहीदों को जितना सम्मान दिया जाए, उतना कम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

mnvadhiakr-sngthnफर्रुखाबाद: न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण की ओर से आयोजित शहीद सैनिक रघुनाथ शरण दीक्षित की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर 31 दिये जलाकर याद किया|

शहर के बद्री विशाल डिग्री कालेज में आयोजित किये गये कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने वर्ष 1971 में भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिक रघुनाथ शरण दीक्षित के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों को जितना सम्मान दिया जाए, उतना कम है। शहीद सैनिक के चित्र पर कवि ओमप्रकाश मिश्र कंचन ने दीप प्रज्ज्वलित किया। मंच पर भाजपा सांसद प्रतिनिधि संजय गर्ग, डा.सुबोध वर्मा, गोपाल पुरवार, लक्ष्मण ¨सह, सरल दुबे, दिवाकर नंद दुबे, शहीद सैनिक की पत्नी माधुरी देवी, प्रधानाचार्य राममुरारी शुक्ल आदि मौजूद रहे। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विमलेश पांडेय, बॉबी दुबे, रामप्रकाश द्विवेदी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

शहीद की विधवा का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सागरिका रस्तोगी, चित्रा अग्निहोत्री, मंजू यादव, नारायण दत्त द्विवेदी, अविनाश सारस्वत, दिनेश चौरसिया, सोनू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।