शाखा प्रबन्धक के घर चोरी सहित 6 का खुलासा, शातिर गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

chor1फर्रुखाबाद: पुलिस के शिकंजे में आये शातिर चोर ने बीमा कंपनी के मैनेजर सहित छह घरों से चोरी की घटनाएं कबूली हैं। पुलिस ने उसके पास से कुछ जेवरात व नकदी बरामद की है। खास बात यह है कि शातिर अकेले ही घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को चालान कर दिया।

स्वाट टीम प्रभारी ने शहर के मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां अछियाबाग निवासी रफीक अंसारी के पुत्र अनवार अंसारी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने चोरी की आधा दर्जन घटनाएं कबूल कर ली हैं। उसकी गिरफ्तारी का मुकदमा स्वाट टीम प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी, कादरीगेट चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार व तिकोना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार भारती की संयुक्त टीम ने दर्ज कराया। पुलिस पूछताछ में अनवार ने बताया कि दो दिसंबर की रात उसने मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी बीमा कंपनी के प्रबंधक सुनील कुमार बाजपेई के घर से ताले तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से छह चेन, 7 अंगूठी, झुमकी, टॉप्स व एक हजार 30 रुपये बरामद किये। मोहल्ला बिर्राबाग निवासी मदन ¨सह व नरकसा अंबेडकर नगर निवासी श्यामबाबू के घर से 20 नवंबर को हुई चोरी में भी अनवार शामिल था। इसके अलावा उसने फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला नैन में अनिल कुमार पाल, मोहल्ला नगला राजन में सतीश चंद्र व मोहल्ला नेकपुर कला निवासी पूर्व सैनिक राम¨सह पाल के घर से 8 दिसंबर की रात लाखों के जेवरात व नकदी चोरी की थी।

फतेहगढ़ के कर्नलगंज चौकी प्रभारी आरके शर्मा ने शहर कोतवाली आकर अनवार से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि चोरी का माल अनवार से बरामद हुआ है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्रविण कुमार ¨सह ने बताया कि शातिर की गिरफ्तारी से शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की संभावना है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को चोरियों के खुलासे के संबंध में जानकारी दी।