अपडेट: बंद कमरे में सास-बहू जिंदा जली

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

mnju-1245फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया कोटा पर्चा निवासी 53 वर्षीय मंजू वाजपेयी पत्नी आशुतोष वाजपेयी कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगने से जिंदा जल गयी जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि सास की हालत गम्भीर होने पर उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया| लेकिन उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी|

मृतक महिला मंजू के पति आशुतोष ने बताया की उसकी पत्नी और माँ मकान के बाहरी कमरे में तखत पर सो रही थी| तभी स्टेपलाइजर से शार्ट शर्किट से आग लग गयी| देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया| मंजू ने कमरा खोल नही पाया और अंदर ही अपनी सास 79 वर्षीय रामचहेती पत्नी मुनेश्वर दयाल भी गम्भीर रूप से झुलस गयी| धुँआ निकलता देख पड़ोसियों ने गेट तोडकर दोनों को बाहर निकाला| लेकिन मंजू की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि रामचहेती को लोहिया अस्पताल से कानपुर रिफर कर दिया गया| लेकिन उनकी उपचार के दौरान देर शाम मौत हो गयी|

विदित है कि बीते 15 सितम्बर 2014 को मृतक मंजू के पुत्र 24 पियूष वाजपेयी की भी मौत घर की सफाई करने के दौरान इंवर्टर के करंट करने से हो गयी थी|