राशन हड़प करने वाले कोटेदार के खिलाफ जाँच के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

THSIL DIVAS1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) तहसील दिवस अमृतपुर में पंहुचे अपर जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि विकास खंड राजेपुर के ग्राम कड़क्का का कोटेदार बीते कई माह से उन्हें राशन नही दे रहा| जब इसका विरोध किया तो कोटेदार और उसके दबंग पुत्र को जमकर पीट दिया| पीड़ित ग्रामीण तहसील दिवस में पेश हुये तो एडीएम ने जाँच के आदेश दिये है|

गाँव के ज्ञानचन्द्र पुत्र पूरन चंद्र व बानो बेगम ने तहसील दिवस पंहुचकर अपर जिला अधिकारी आरएन सोनकर से शिकायत की| ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के कोटेदार सुरेश कुमार ने राशन ना देने के साथ ही साथ उन्हें अभद्रभाषा का प्रयोग कर भगा दिया| उनके पास बीपीएल कार्ड भी है| कोटेदार ने बीते आठ माह से राशन और मिट्टी का तेल एक दर्जन गाँवो को नही दिया| ज्ञानचन्द्र ने बताया कि वह इस सम्बंध में तहसील दिवस में शिकायत करने आ रहे थे| तभी कोटेदार सुरेश और उसके पुत्र अजयवीर यादव ने उसे घेर लिया और उसके साथ हाथापाई कर दी| कोटेदार ने ग्रामीण को जान से मारने की धमकी भी दी| एडीएम ने इस सम्बंध में जाँच के आदेश दिये है|