सरकारी शिक्षक चला रहे कोचिंग सेंटर

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

abvpफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी से शिकायत कर नगर में चल रहे कोचिंग बंद कराये जाने कि मांग की है| कार्यवाही ना होने की हालत में आन्दोलन की चेतावनी भी दी है|

संगठन के जिला संयोजक दिलीप सोमबशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु से मिले और उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने कहा है कि सरकारी शिक्षको के द्वारा नगर में कोचिंग सेंटर संचालित किये जा रहे है| उन्हें तत्काल बंद कराया जाये| दोषी शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है| वित्त विहीन व सरकारी कालेज परिसर में कोचिंग चलाने वाले कोचिंग यदि बंद नही हुये तो विधार्थी परिषद आन्दोलन करेगा|

इस दौरान अभिषेक वाथम, दिलीप सोमबशी,हरीओम कश्यप, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे|