को-आपरेटिव बैंक कर्मी हड़ताल पर,आरबीआई के खिलाफ नारेबाजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

shklari-bainkफर्रुखाबाद : जिला सहकारी बैंकों में पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट लेने पर लगी आरबीआइ की रोक के खिलाफ शुक्रवार को फतेगगढ़ स्थित को-आपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले कर्मियों ने हड़ताल कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई की जब विभिन्न विभागों में पुराने नोट लेने पर कोई रोक नहीं है तो को-आपरेटिव बैंक में यह रोक क्यों। इसी मुद्दे पर यूनियन के लोग हड़ताल पर रहेंगे।

प्रदर्शन सभा में कहा कि यह सरकार का पक्षपातपूर्ण फैसला है। इससे सहकारी बैंकों की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचा है। जिला सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त है। इस बैंक में आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों, मजदूरों के खाते हैं। नोट स्वीकार नहीं करने से खेती के लिए बीज व खाद की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने मांग की कि पुरानी करेंसी को बदलने और ग्राहकों के खातों में जमा करने का आदेश सहकारी बैंक को दिया जाए। इस दौरान संजीव शर्मा, संजय,. अभिषेक त्रिपाठी, सुबोध कुमार, मनमोहन, विनय यादव, आलोक सक्सेना, गजेन्द्र सिंह, अनुभव सागर, कपूर सिंह, जीवन मिश्रा, शरद यादव, ब्रजेश शर्मा, गिरीश यादव आदि मौजूद रहे|