एंटी करप्शन नें घूंस लेते विकास भवन के लिपिक को किया गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एंटी करप्शन की टीम नें घूंस लेते हुए पंचायती राज विभाग के लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है| उसे कोतवाली लाया गया|
फतेहगढ़ विकास भवन के कमरा नम्बर 28 में पंचायत राज विभाग के कार्यालय में तैंनात लिपिक राकेश कुमार नें कुअँरपुर डूंगरसी में तैनात सफाई कर्मी राजेश बाथम से 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी| जानकारी के मुताबिक सफाई कर्मी निलंबित हो गया था, निलंबन की समयावधि का रुपया निकालनें के लिए लिपिक राकेश कुमार नें 80 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी| सफाई कर्मी का कुल 1 लाख 83 हजार रूपये निकलना था| जिसके बाद सफाई कर्मी नें एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क किया| बुधवार को लिपिक को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन टीम नें अपना जाल बुना| सफाई कर्मी नें बताया कि उसने अपनी बाइक गिरमी रखकर 10 हजार की व्यवस्था कर पायी| जब उसने लिपिक को 10 हजार रूपये दिये तो उसी दौरान एंटी करप्शन टीम नें उस धर दबोचा| जिसके बाद उसे कोतवाली फतेहगढ़ लेकर पंहुची| पुलिस जाँच कर रही है |
कोतवाल हरी श्याम सिंह नें बताया कि मुकदमा लिखा जायेगा | आरोपी लिपिक की गिरफ्तारी एंटी करप्शन नें की है|