खाते में 45 हजार से जादा जमा हुआ तो राशन कार्ड को खतरा: अंजू बाला

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP Politics-BSP Politics-CONG.

anju-baalaफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में भाग लेने आई सांसद अंजू बाला ने साफ किया की यदि वीपीएल कार्ड धारक के खाते में 45 हजार से जादा जमा हुये तो उसका राशन कार्ड समाप्त कर लिया जायेगा| इसके साथ ही साथ नोट बंदी पर माया और मुलायम और राहुल गाँधी पर तंज कसती नजर आयी|

पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में आयोजित सम्मेलन में महिलाओ को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा की पीएम मोदी महिलाओ की सुरक्षा के लिये गम्भीर है| इस लिये उन्होंने महिला सशक्तिकरण को मजबूत करते हुये बेटी बचाओ और बेटी पढाओ योजना शुरू की| बीजेपी में ही महिलाओ का असली सम्मान है| बीजेपी उन्हें आरक्षण तक देने किओ वकालत कर रही है| जहां भी बीजेपी की सरकार है उन राज्यों में महिलाओ के साथ बलात्कार और लूट जैसे जघन्य अपराध ना के बराबर है|

उन्होंने कालेधन पर तंज कसते हुये कहा कि कालेधन वालो को रात में गोली खाकर सोना पढ़ रहा है| आज सबसे जादा तकलीफ माया और मुलायम को है| कई लोग अपने कालेधन को सफेद करने के लिये दूसरो के खातो में रकम जमा करा रहे है| राहुल गाँधी 40 लाख की गाड़ी से 4000 हजार रुपये बदलने जा रहे है| उन्होंने सम्मेलन में आयी महिलाओ को आगाह किया की वह किसी अन्य का धन अपने खाते में जमा ना करे क्योंकि यदि उनके खाते में 45 हजार से जादा रुपया जमा किया गया तो उनका वीपीएल कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा| इस लिये किसी अन्य के खाते में रूपया जमा ना करे|

इसके साथ ही साथ इस मौके पर मिथिलेश अग्रवाल, डॉ० रजनी सरीन, ममता सक्सेना,सांसद मुकेश राजपुर, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला महामंत्री विमल कटियार, शैलेन्द्र सिंह राठौर, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे|