ग्राम सचिव, सुपरवाइजर निलंबित, दो आंगनबाड़ी बर्खास्त

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

dm prkash binduफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी सुभाष सिंह बघेल ने शहजंहापुर की सीमा से सटे गाँव भगवानपुर-शरीफपुर में पंहुचकर खुली बैठक की| जिसमे उन्होंने लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी और सुपरवाइजर को निलंबित कर दो आंगनबाड़ी को बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिये| जिलाधिकारी के सख्त रुख से खलबली मची रही |

डीएम ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया| उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी की प्रदेश सरकार शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रुपये दे रही है| इस लिये सभी शौचालय का निर्माण कराकर उसमे ही शौच जाये| खुले में शौच जाने से बीमारियाँ फैलती है| उन्होंने विकास कार्यो का भोगोलिक सत्यापन करने के दौरान मौके से गायब दो आगनबाडी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया और लापरवाही मिलने पर ग्राम सचिव अशोक तिवारी व सुपरबाइजर अनुपम मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| इसके साथ ही साथ सीडीपीओ को प्रतिकूल प्रविष्ट दे दी|