बीएलओ के कार्यो में लापरवाही देख डीएम ने फटकार

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dm-prkash-binduthsildarफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने सभी तहसील के सभाकक्ष में जाकर बीएलओ के कार्यो का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने लापरवाही करने वाले को चेतावनी और अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को पुरुस्कृत भी किया|

जिलाधिकारी ने तहसील अमृतपुर के बीएलओ के कार्य का निरीक्षण किया| जंहा महिला बीएलओ दीपमाला ने एसडीएम अमृतपुर के द्वारा प्रशासनिक दबाब बनाये जाने और असभ्य भाषा का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया| जिससे जिलाधिकारी ने महिला बीएलओ दीपमाला का बस्ता जमा करा लेने के निर्देश दिये| इसके बाद सभी बीएलओ खफा हो गये उन्होंने कहा यदि दीपमाला का बस्ता जमा किया जायेगा तो वह भी अपना बस्ता जमा कर देंगे| उन्होंने तहसीलदार को लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन उन्होंने शिकायत लेने से ही मना कर दिया| इसके बाद अधिकारियो ने पुलिस को मौके पर बुला सभी को मौके से हटा दिया|

इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने बीएलओ को कड़े निर्देश जारी किये की केबल 15 का समय शेष रह गया है | यदि इस समय भी बीएलओ ने नये मतदाता जो 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे है उनक फ़ार्म ना भरवाया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| उनकी सेवा भी समाप्त की जा सकती है| उन्होंने डीएम ने सभी बीएलओ को चेतावनी दी कि जनपद में वोटर लिस्ट में 1000 पुरुष मतदाता के सापेक्ष महिला मतदाताओ के संख्या 802 है जो बहुत कम है| जनगणना के अनुसार 1000 पुरुष पर 864 महिला दर्ज है| वोटर लिस्ट में फिर भी 44,000 हजार महिलाये कम दर्ज है|

उन्होंने बीएलओ शशि कुमार को कार्य में विशेष रूचि लेने पर पुरुस्कृत भी किया| एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार, एसडीएम अमृतपुर युवराज सिंह, बीएसए संदीप चौधरी, सीबीओ आदि मौजूद रहे|