रिश्वत लेने और एसडीएम के आदेश के बाद भी दरोगा ने नही की कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

dhrnaफर्रुखाबाद: थाना जहानगंज में तैनात दरोगा महेश कुमार के खिलाफ थाना क्षेत्र के चौकी महमदपुर के दो परिवार अनशन पर बैठ गये है| दोनों की परिवारों ने दरोगा पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया है|

कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे स्नोद कुमार पुत्र जगदीश ने बताया कि दरोगा महेश चन्द्र ने दरोगा महेश कुमार पर आरोप लगाया कि उसने अदालत में मुकदमा चलते होने के बाद भी बीते 17 सितम्बर को मेरी जमीन पर विपक्षी का कब्जा करा दिया| इसके साथ ही साथ जब पीड़ित थाने में शिकायत करने गया तो दरोगा ने 5000 रुपये मांगे जिसके बाद दरोगा को 4000 हजार दे दिये| लेकिन दरोगा ने जमीन पर पर से कब्जा नही हटवाया|

दूसरे मामले में दलित विनोद कठेरिया पुत्र रघुवीर सिंह निवासी चौकी महमदपुर भी इसी परिवार के साथ दरोगा महेश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठ गये | अमर सिंह ने आरोप लगाया कि दरोगा महेश कुमार ने आबादी पट्टे की जमीन पर उनके विरोधी को जमीन कब्जा करा दी| बीते 8 अगस्त को मामले के सम्बंध में एसडीएम के ने थानाध्यक्ष जहानगंज को आदेश किया कि फ़ोर्स के साथ जाकर पीड़ित की भूमि पर कब्जा दिलाया जाये| यदि कब्जा नही हटाया जाता है तो शांति व्यवस्था को देखते हुये उसका धारा 151 में चालान कर दे| इसके बाद भी कब्जा नही हटाया गया| दरोगा ने कार्यवाही करने के लिये 10 हजार रूपया मांगे| आरोपी उसकी जमींन पर मकान का निर्माण करा रहे है|