रक्षाबंधन पर छात्राओ को मिला कन्याविधा धन

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics- Sapaa

dm sp nrendr singh vijy yadvchndrpal singh vijy singh jmaluddinफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी और सपा विधायको की मौजूदगी में कन्या विधा धन की चेके वितरित की गयी| सभी छात्राओ को यह धनराशि अपने शिक्षा में लगाकर आगे बढने के लिये कहा गया | जिससे गरीब तबके की छात्राओ को पढ़ाई के लिये धन की कोई भी कमी न हो| रक्षाबंधन पर 764 मेधाबी छात्राओ को कन्या विधा धन की चेके मिलने से वह फूली नही समायी|

कार्यक्रम में 12 वीं पास यूपी बोर्ड की 512 , सीबीएससी बोर्ड की 143,आईसीएससी 48, मदरसा बोर्ड की29 व संस्कृत बोर्ड की 29छात्राओ को कन्या विधाधन की चेके वितरित की गयी| जिन्हें सपा विधायक नरेन्द्र सिंह, जमालुद्दीन सिद्दीकी, विजय सिंह, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के हाथो से जिलाधिकारी कर्णसिंह चौहान ने वितरित करायी | इसके पश्चात डीएम, एसपी ने भी चेको का वितरण किया|इनमें सामान्य और पिछड़ा वर्ग की 450 छात्राएं, अनुसूचित जाति जनजाति की 160 छात्राएं और अल्पसंख्यक वर्ग की 154 छात्राएं शामिल हैं।

जिलाधिकारी कर्ण सिंह ने कहा की महिलाओ के लिये तमाम योजनाये प्रदेश सरकार के द्वारा चलायी गयी है| उन्होंने हाथ उठाकर छात्राओ से संकल्प लिया कि जो 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी है वह अपना आन लाइन मतदाता बनने का फार्म ज्ररूर भरे| एसपी राजेश कृष्णा ने कहा कि सरकार से मिले कन्या विधा धन को अपनी पढ़ाई में लगाना सुनिश्चित करे|जिला विधालय निरीक्षक कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे|