बलबे की मजिस्ट्रेट जाँच के लिये मेजर और व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

MEJAR DAADUAAफर्रुखाबाद: नगर की गंगा जममुनी तहजीब को कायम रखने के लिये कई संगठन सक्रिय हो गये है| वही बीजेपी और व्यापार मंडल ने प्रशासन से भेट कर पूरे मामले की मजिस्ट्रेट की मांग की है|

बीजेपी नेता मेजर सुनील दत्त द्वीवेदी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा| जिसमे उन्होंने कहा है कि बीते 13 अगस्त को नगर में हुई घटना चिंतानीय है| इस घटना से जिले की शन्ति व्यवस्था भंग हुई| जिन कारणों से कोतवाली के अंदर हथियार लिये कुछ आराजक तत्व घुस गये फायरिंग और पथराव किया| नगर में इससे पूर्व छेडखानी का मामला हुआ जिसमे सुलाह हो रहा था उसमे आरोपी युवक व उसके परिवार का पुलिस जनों को मारापिटा | पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद निर्दोष गरीब लोगो के घर दबिश दे रही है| इस घटना की मजिस्ट्रेट जाँच की मांग की गयी| इस दौरान अभिषेक दुबे , अखिलेश दुबे, अजित महाजन, हिमांशु गुप्ता, आशुतोष अवस्थी नरेन्द्र राठौर, प्रबल त्रिपाठी, संजीव गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, नबाब सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे|

व्यापार मंडल भी मजिस्ट्रेट जाँच के पक्ष में
व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने दिये गये ज्ञापन में मजिस्ट्रेट जाँच की मांग की है| यह भी कहा गया है कि यदि यदि प्रयास हुआ तो दोनों पक्ष आपस में सुलाह भी करने को तैयार है| इस दौरान संजीब मिश्रा बाबी, सौरभ भारद्वाज, मुन्ना लाल गुप्ता, अजय महरोत्रा आदि मौजूद रहे|