पूर्व मंत्री समर्थक से भिड़ने पर दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

UPPफर्रुखाबाद: पूर्व मंत्री और विधायक के एक समर्थक से बैंक में अभद्रता करने के मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने एक दरोगा और एक सिपाही को लाइ न हाजिर कर दिया गया है| जाँच सीओ सिटी को दी गयी है|

बीते 9 अगस्त को फतेहगढ़ स्टेट बैंक में शास्त्र लाइसेंस चालान फार्म जमा करने के लिये ग्राहकों की भीड़ लगी थी| तभी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये मौके पर कोतवाली फ़तेहगढ़ के दरोगा आरबी सिंह और सिपाही संतोष पंहुचे| उसी समय भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी| वह भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाइन ठीक से लगाने लगे| तभी एक युवक दरोगा के ऊपर गिर गया| जिस बाद से दरोगा के साथ उसका विवाद हो गया|

घटना के सम्बन्ध में उसने पूर्व मंत्री व विधायक को पूरे मामले से अवगत कराया| जिसके बाद उन्होंने एसपी से इस सम्बंध में बात की| इस सम्बन्ध में एसपी ने दरोगा आरबी सिंह और सिपाही संतोष को लाइन हाजिर कर दिया और जाँच सीओ सिटी आलोक सिंह को दी है|