सुल्तानपुर: सुलतानपुर में सत्ता दल की जिला पंचायत अध्यक्षा के पति को लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूमना महंगा पड़ गया। अपनी तीन गाड़ियों के काफिले के साथ घर से शहर आ रहे पंचायत अध्यक्षा के पति शिव कुमार सिंह को पुलिस ने रोक लिया। लाल बत्ती लगी गाड़ी पर चलने के लिए वैध कागज न दिखा पाने पर पुलिस ने उनकी गाड़ी पर लगी लाल बत्ती उतार ली। यही नहीं, गाड़ियों की तलाशी शुरू हुई तो असलहे का जखीरा देख पुलिस वाले हैरान रह गए।
पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लिया और सबको लेकर कोतवाली आ गई। घंटों जांच पड़ताल हुई। जांच पड़ताल में एक अवैध असलहे के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान मामले की जानकारी पर कोतवाली पहुंचे लंभुआ से एसपी विधायक संतोष पांडे ने मामले को मैनेज कराने की भी कोशिश की।
सुलतानपुर में सत्ता दल की जिला पंचायत अध्यक्षा के पति को लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूमना महंगा पड़ गया। एसपी से जिला पंचायत अध्यक्षा ऊषा सिंह के पति शिव कुमार सिंह लाल बत्ती लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी से घर से किसी आयोजन में शामिल होने अपनी दो और गाड़ियों के काफिले के साथ सुलतानपुर शहर आ रहे थे। उनके मुताबिक पुलिस लाइन क्रॉसिंग पार करके जब वह बढैय्या बीर पहुंचे तभी नगर कोतवाली की पुलिस ने उनकी गाड़ियों के काफिले को रोक लिया। कोतवाल ने उनकी गाड़ी से लाल बत्ती उतार ली और उनकी गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी। उनके साथ चल रहे दर्जन भर लोगों के पास असलहों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।