कोटा चयन को लेकर लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

kotedarjaamफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी में कोटे पर कब्जा करने के लिये महिलाओ और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया| जिसके बाद मौके पर पंहुचे अधिकारीयो ने जाम खुलवाकर मतदान करा कोटा आबंटित कराया|

पूर्व में कोटा गाँव के मजरा पट्टी में महारानी के पास था | जिसके बाद एसडीएम सदर ने आदेश किये थे कि किसी भी सर्वजनिक जगह पर कोटा चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये | इसके लिये उन्होंने एडीओ एसटी एके चौधरी, सचिव अरुण कुमार, सचिव अवधेश कुमार और प्रधान रक्षपाल की एक कमेटी बना दी थी| कमेटी ने खेरे नगला में कोटा चयन की खुली बैठक करने का फैसला किया |

जिस पर मजरा पट्टी के लोग आक्रोशित हो गये| उन्होंने गाँवो के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया| जाम लगने की सूचन पर थानाध्यक्ष अजय चौहान मौके पर पंहुचे| उन्होंने भीड़ को लाठियां पटक कर भगा दिया| जिसके बाद नगला खेरे में खुली बैठक कर मतदान कराया गया| जिसमे किरन देवी को 336 और प्रमोद कुमार को 49 मत मिले| जिसके बाद किरन देवी को कोटा आबंटन की कार्यवाही की गयी|