सिपाही ने स्वास्थ्य विभाग की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख ठगे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

shishupal sipahi uppफर्रुखाबाद: नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वेग निवासी पूर्व प्रधान उमेश यादव ने सीएम से सिपाही की शिकायत की थी| सीएम कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद आखिर एसपी ने जाँच सीओ मोहम्मदाबाद को दी है|

पूर्व प्रधान ने सीएम से की गयी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2013 में औरया रामगढ़ हरचंडी पुरवा निवासी सिपाही शिशुपाल नवाबगंज थाने में तैनात था| उसके नजदीकी सम्बन्ध हो गये थे| सिपाही ने उनसे कहा की उसकी अच्छी पकड़ है वह स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवा देगा| इसके बाद पूर्व प्रधान ने सिपाही को भाई वीरेन्द्र, चचेरे भाई योंगेन्द्र सिंह, गाँव के ही निवासी दिनेश चन्द्र के लिये 10 लाख रुपये दे दिये|

लेकिन जब नौकरी नही लगी तो हमने रुपयों को वापस माँगा तो उसने दोबारा फार्म भराये | लेकिन इसके बाद भी नौकरी नही लगी| इसी बीच सिपाही का तबादला कानपुर हो गया| सिपाही तगादा करने पर धमकी देता है| सीएम कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद एसपी ने जाँच सीओ मोहम्मदाबाद आरके पाण्डेय को दी है| सोमबार को सीओ के सामने सिपाही और पूर्व प्रधान के बयान दर्ज किये| सीओ ने बताया की अभी तक हुई जाँच में सिपाही की गलती सामने आयी है | जाँच के बाद कार्यवाही होगी|