लेडी डॉन मामले में सीओ सिटी लेखराज सिंह के फंसने के आसार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

ledi don miraaफर्रुखाबाद: लेडी डॉन के नाम से चर्चित शातिर की मौत के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करने के मामले में बिलम्ब होने में सीओ सिटी लेखराज सिंह के खिलाफ महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है|

विदित है की बीते दिनों कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज मलिकपुर निवासी मीरा पुत्री रामदास जाटव के खिलाफ तात्कालीन थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी| इसके साथ ही उन्होंने मीरा के दो लोगो( गुर्गो) को भी गिरफ्तार किया था| जिन्हें छुड़ाने के लिये शातिर मीरा ने सालिगराम वर्मा को फोन पर देख लेने की धमकी दी थी| इसके बाद पुलिस ने उसे सादिकपुर से नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया था| पुलिस के कहने के अनुसार मीरा न्यायालय से जेल ले जाते समय जीप से कूदी जिसकी उपचार के दौरान 9 मई को मौत हो गयी|

मौत के बाद कमालगंज थाने में जब मृतका के परिजन पंहुचे तो उन्होंने थानाध्यक्ष सहित अन्य सात लोगो के खिलाफ मुकदमा लिखाने की तहरीर दी | लेकिन तभी सीओ सिटी लेखराज मौके पर आ गये| उन्होंने सभी से अलग अलग बात केर 6 लाख रुपये में मामला निपटाने का प्रयास किया जिसके चलते मुकदमा को लिखने में काफी बिलम्ब हो गया | इस सम्बन्ध में महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा सीओ सिटी के खिलाफ भी शासन को रिपोर्ट भेज दी है| जिससे सीओ सिटी के भी इस मामले में फंसने की सम्भावना बढ़ गयी है|