बीजेपी में फिर तैयार हुई दावेदारों की फ़ौज!

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

bjp-in-maharashtra_20141019_102936_19_10_2014फर्रुखाबाद: बीजेपी में इन दिनों विधान सभा की दावेदारी के लिये नेता अपनी अपनी गोंटे विछाने में जुट गये है| एक दूसरे की जुगाड़ से पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओ से मिलकर अपनी दावेदारी ठोंकने का दौर जारी है| लेकिन अभी तक एक दो को छोड़ कर कोई भी दावेदार खुल कर खेल नही खेल रहा है| लेकिन टिकट पाने की चाह में दावेदार अपने आपसी मतभेद को लेकर चुनाव अवश्य प्रभावित कर सकते है|

जिले की चारो विधानसभाओ में दावेदारों की एक लंबी लिस्ट बन चुकी है| कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के लिये बात करे तो दावेदारी की दौड़ में अमर सिंह खटिक, वीरेन्द्र कठेरिया, बीते दिनों ही बीजेपी में शामिल हुये पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सर्वेश अम्बेडकर का नाम चर्चा में है| वही भरोसे के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुकी डॉ० सुरभि गंगवार भी इस सीट से टिकट पाने की जुगत में है| उनके पति जिले के ही कुछ बीजेपी नेताओ के साथ मिलाकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओ से भेट भी कर चुके है| चर्चा तो यह भी है की वह इसके अलावा अन्य पार्टियों से भी टिकट लेने की जुगाड़ भिड़ा रहे रहे|

वही सदर सीट से भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी से प्रबल दावेदारी कर रहे है| इससे उनके समर्थको में उत्साह है| इसके साथ ही पूर्व प्रत्याशी रहे मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, मिथिलेश अग्रवाल, प्रभात अवस्थी भी सदर सीट से दावेदारों की सूची में शामिल है| भोजपुर विधान सभा के लिये सभी ठाकुर बिरादरी के नेता दावेदारी कर रहे है| जिसमे पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, बसपा ने बीजेपी में आये नागेन्द्र सिंह राठौर,अभय सिंह, शैलेन्द्र सिंह राठौर अपनी अपनी दावेदारी कर रहे है|

बात करें अमृतपर विधानसभा की तो पूर्व विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार व राजीव सिंह की दावेदारी मानी जा रही है| फ़िलहाल दावेदार कितने भी हो लेकिन बाद में अधिक दावेदार होने और टिकट केबल चार को ही मिलने से अन्य दावेदार अन्दर खाने में भीतर घात कर सकते है|