सेंट्रल जेल के कैदी की मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

cantral jail1फर्रुखाबाद: सेन्ट्रल जेल में बीते तकरीबन 11 वर्षी से उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की उपचार के दौरान मौत हो गयी| जेल अधिकारीयो से मृतक कैदी के परिजन शव लाने को लेकर विवाद की स्थित बन गयी| बाद में स्थित बिगड़ते देख मामले को रफा-दफा किया गया|

बीते शनिवार को थाना शमसाबाद के ग्राम अचानकपुर निवासी 70 वर्षीय मेवाराम पुत्र सूबेदार को वर्ष 2005 में उम्र कैद की सजा दी गयी थी| जिसके बाद वह सेन्ट्रल जेल में बंद था| बीते 28 मई को उसे लोहिया अस्पताल लाया गया| कैदी फेफड़ो के कैंसर से पीड़ित था| जिसकी हालत गम्भीर होने पर उसे शनिवार को ही कानपुर हैलेट रिफर कर दिया गया था|

जिसकी कानपुर हैलेट में उपचार के दौरान मौत हो गयी| जेल अधीक्षक ने मृतक के परिजनों को सूचना भेजी| सूचना पर मृतक कैदी के पुत्र राजपाल, अतर सिंह व भाई मदन सिंह सेन्ट्रल जेल आ गये| मृतक के परिजनों का आरोप है की कानपुर से शव लाने के लिये जेल विभाग ने उनसे रुपयो की मांग की लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा करके शव लेने के लिये बंदी रक्षको को भेजा गया|