जलभराव से खफा बीजेपी कार्यकर्ताओं संग ग्रामीणों का प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) इसे सरकार की नाकामी कहे या कुदरत का कहर की तालाबो का पानी घरों में जा रहा है| लेकीन जलभराव के चलते ग्रामीणों का जीवन समस्या के शिकंजे में है| जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों से गुहार लगाने के बाद भी जल भराव की समस्या से निजात नही मिला तो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ने धरना प्रदर्शन शूरू कर दिया|
बीते दिनों इस कदर से बारिश हुई है कि पिछले कई बर्षों में तीन दिन में इतनी बारिश नही हुई है। यह मानना किसानो का है। भारी बारिश ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। कंपिल के गाँव रौकरी मे प्रधान ने जैसे तैसे नाले की सफ़ाई तो करा दी थी। लेकिन उस नाले का लाभ रौकरी की जनता को नही मिल सका। रौकरी के कई किसानों के घरों में पानी घुस गया, पूरे गांव में सभी गलियों में पानी ही पानी हो गया है।धर्म सिंह ने बताया कि पानी घर में घुस गया है खाना बनाने में भी दिक्कत आ रही है।शिवराज शाक्य,उदयवीर,अमर सिंह जाटव,आदि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं हजरतगंज, जिजोटा बुजुर्ग, पहाड़पुर, कच्छ नगला, सुल्तानपुर- पलनापुर,गाओं में पानी भरा हुआ है
ग्रामीणों ने बताया कि विधायक अमर सिंह खटिक व डीएम मोनिका रानी से भी इस सबंध में बात की गयी| लेकिन इसके बाद भी अनदेखी की जाती रही है । जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को इससे आक्रोशित होकर
बीजेपी के सेक्टर अध्यक्ष नरेन्द्र राठौर, नरेश चिक , सुरेन्द्र शाक्य, रामदास, अतरसिंह, शिवराज, मदनपाल, चंद्रपाल, हरिपाल आदि ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया|
तहसीलदार कायमगंज गजेंद्र सिंह ने बताया की मामले पर तत्काल कार्यवाही करायी जायेगी|