हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से भाई की मौत, बहन-भांजी सहित तीन गम्भीर, बाइक राख

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन विद्युत विभाग

RAJESH BIJLIARPITAMAUT RAJESGHफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौराहे के निकट पांचालघाट मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक से आ रहे परिवार पर गिरा जिससे बाइक पर बैठे दो मासूम बहनों सहित चार गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें उपचार के लिये लोहिया अस्पताल भेजा गया है| उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी है|

पड़ोसी जनपद हरदोई के लौकहा निवासी गायत्री का विवाह थाना जहागंज क्षेत्र के ग्राम चुरसई निवासी गौतम राजपूत के साथ हुआ है| बीते कुछ दिनों से गायत्री अपने मायके में ही थी| उसकी दो पुत्री 3 वर्षीय आरुसी व एक वर्षीय अर्पिता भी अपनि माँ के साथ ही थी| गौतम ने बताया की बीते दिन उसकी छोटी पुत्री अर्पिता की तबियत खराब हो गयी| जिस पर मैंने पत्नी गायत्री से घर आने को कहा| गायत्री गुरुवार को दोपहर तकरीबन 11 बजे अपने भाई 35 वर्षीय राजेश पुत्र सीयाराम के साथ बाइक से अपने मायके से ससुराल चुरसई आ रही थी|
जब बाइक सबार कादरी गेट चौराहे के निकट पांचालघाट रोड पर पंहुचा तो फर्रुखाबाद से पांचालघाट जा रही एक तेज रफ्तार कार हाईटेंशन लाइन के खम्भों से टकरागयी| जिससे उसका तार टूटकर आ रहे बाइक सबार पर जा गिरा| तार उसकी बाइक में फंस गया | जिससे बाइक पर बैठे राजेश उसकी बहन गायत्री और दोनों भांजी झुलस कर सड़क किनारे भरे पानी में जा गिरे| बाइक धू-धू कर जलने लगी| मौके पर भीड़ लग गयी| मौके पर ,मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बिजली घर और पुलिस को घटना की सूचना दी लेकिन तकरीबन आधा घंटे तक बिजली नही काटी गयी| कोतवाल डीके सिंह मौके पर पंहुचे| जिससे ग्रामीणों ने पानी में तडप रहे लोगो को कीचड़ में से निकाला| 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन एम्बुलेंस नही आयी| घायलों को टैक्सी में लादकर लोहिया अस्पताल भेजा गया| लेकिन बाद में पता चला की एक घायल बच्ची अभी भी कीचड़ में ही पडी है| बाद में उसे भी लादकर अस्पताल भेजा दिया गया| वही उपचार के दौरान घायल राजेश जिन्दगी की जंग हार गया| राजेश की पत्नी रामा और उसका भाई बृजभान अन्य परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल आ गयी| रामा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

रोडवेज भी होते-होते बची घटना का शिकार
जिस समय हाईटेंशन लाइन का तार टुटा उसी समय पांचालघाट की तरफ से एक रोडवेज आ गयी उसमे भी तार फंस गया| जिससे यात्रीबस से कूदकर भागने लगे| लेकिन तब तक सप्लाई काटी जा चुकी थी |