डीएम के पकड़ में आयी स्वर्ग जा रही पेंशन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dm anurag ptel 30 MARCH 2016फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर) जिलाधिकारी ने अमृतपुर तहसील के ग्राम नगला हुसा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी| इस दौरान उन्होंने मृत लोगो के खाते में जा रही पेंशन को पकड़ा|

जिलाधिकारी ने चौपाल के दौरान नगला हूसा के प्राथमिक विधालय में चौपाल लगायी| उन्होंनेग्रामीणों को शासन की योजनाओ की जानकारी दी| इस दौरान उन्होंने पेंशन के विषय में जानकारी मांगी और ग्राम विकास अधिकारी से पेंशन वालो की सूची पढने को कहा तो तीन नामो पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करा दी| ग्रामीणों ने कहा तीनो की मौत हो चुकी है| इस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया| उन्होंने उन्होंने एडीओ पंचायत विपिन अवस्थी की क्लास लगा दी और मृत लोगो की पेंशन बंद करने के निर्देश दिये| इसके साथ उन्होंने शौचालय आदि के विषय में जानकारी ली|
खेत में निकला मगरमच्छ
अमृतपुर के ग्राम कुम्हरौर निवासी चन्द्रसेन गुप्ता के खेत में एक 6 फिट लंबा मगरमच्छ देख लोग भाग खड़े हुये | ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद मौके पर पंहुचे वन विभाग के कर्मचरियों ने उसे पकड़ कर रामगंगा में छोड़ दिया |