लोधी महासभा के पंच पर जमकर हुये मतभेद

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

LODHI SBHAAफर्रुखाबाद: अखिल भारतीय लोधी महासभा की कार्यकारणी की घोषणा के समय मिडिया के सामने ही जमकर मतभेद उभरे| मुद्दा बिरादरी के प्रत्याशी को समर्थन देने और ना देने का था|

शहर के रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में आयोजित की गयी| लोधीमहा सभा की बैठक में नवनिर्मित कार्यकारणी की घोषणा होनी थी| संगठन के जिला महामंत्री ईश्वर दयाल राजपूत से जब मिडिया कर्मियों ने पूंछा की आने वाले विधान सभा चुनाव में लोधी सभा किसे लड़ायेगी| इस पर ईश्वर दयाल ने कहा की जिसे संगठन सर्वसम्मति से समर्थन देने की बात कहेगा उसी को चुनाव लडाया जायेगा| जिस पर कहा गया की लोधी समाज के दर्जनों लोग सपा में है, बसपा और कांग्रेस के साथ अन्य भी विभिन्य दलों में है तो क्या यह लोग पार्टी को छोड़ समाज के लोगो को चुनाव लड़ाने के लिये आगे आयेगे |

इस पर मौके पर बैठे सपा नेता रामविलास राजपूत ने कहा वह पार्टी को छोड़कर अन्य किसी को भी चुनाव नही लड़ायेगे| जिस पर मंच पर ही मतभेद हो गये| बाद में जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ने कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र है| सभी से संगठन के साथ रहने को कहा जायेगा यदि वह नही आता है तो वह अपनी जाने | बाद में सभी पदाधिकारियों ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया|

जिला कार्यकारणी घोषित
जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ने ईश्वर दयाल को महामंत्री, गया प्रसाद वर्मा को कोषाध्यक्ष, रामगोपाल और महादेव राजपूत को संगठन मंत्री, उपाध्यक्ष नवाब सिंह वर्मा, रामविलास राजपूत, रमेश चन्द्र राजपूत, जिला महामंत्री दिनेश चन्द्र राजपूत, राम निवास राजपूत, लालू राजपूत, लाल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष जय सिंह लोधी, महेश राजपूत, मुनेन्द्र राजपूत, विधान सभा अध्यक्ष विजय सिंह कायमगंज, अजय पाल राजपूत भोजपुर, राजकुमार राजपूत सदर, महेन्द्र सिंह यादव अमृतपुर इसके साथ ही साथ सात को व्लाक अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष का दायित्व तोताराम वर्मा दिया गया|

जिलाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने बताया कि 70 प्रतिशत तक अंक पाने वाले समाज के बच्चों को समाज की तरफ से पुरुस्कृत किया जायेगा| वही 16 अगस्त को महारानी आबंती बाई की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाये जाने की बात कही गयी|