केजरीवाल ने पत्र लिखकर पूछा- मोदीजी के पास कोई डिग्री है भी या नहीं…

FARRUKHABAD NEWS Narendra Modi Politics Politics-BJP Politics-IAC-AAP

modi-kejriwal12नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को सार्वजनिक करने की मांग की है। एक पत्र में, केंद्रीय सूचना आयोग पर पीएम से जुड़े तथ्यों को छुपाने के आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘हिम्मत दिखाओ।’

पत्र में केजरीवाल ने लिखा, ‘मुझे पता चला है कि आपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है। आरोप लग रहे हैं कि श्री नरेंद्र मोदी जी के पास कोई डिग्री नहीं है। ऐसे में पूरे देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है।’
केजरीवाल ने पत्र लिखकर पूछा- मोदीजी के पास कोई डिग्री है भी या नहीं…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को सार्वजनिक करने की मांग की है। एक पत्र में, केंद्रीय सूचना आयोग पर पीएम से…
2014 के चुनावी कैंपेन के वक्त मोदी ने खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए डिग्रीधारक (1978) बताया था। मोदी ने ये भी बताया था कि उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर्स (1983) किया है। मोदी ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी के उम्मीदवार के बतौर जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने ये जानकारी दी थी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय सूचना आयुक्त ने उनसे जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने के बारे में पूछा है। इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अपनी जानकारी सार्वजनिक किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। सीआईसी को लिखी इस चिट्ठी में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर सवाल किए। चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने लिखा, मुझे पता चला है कि आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है। आरोप लग रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी के पास कोई डिग्री नहीं है। ऐसे में पूरे देश की जनता सच्चाई जानना चाहती है। फिर भी आपने उनकी डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया। आपने ऐसे क्यों किया? यह तो गलत है।

केजरीवाल के पत्र पर राजनीति का दौर भी शुरू हो गया है। एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा, ‘अरविंद को सरकार चलाने में दिक्कत आ रही है। बीजेपी से उनकी ठनी हुई है। मोदी देश के पीएम हैं। उनके पास कौन सा डिप्लोमा या डिग्री है। हर एक नागरिक चाहेगा कि उन्हें जानकारी मिलें। इस मुद्दे पर हम केजरीवाल का सपोर्ट करेंगे।’ बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल सोनिया से जुड़े हर मामले को भ्रमित करते हैं। जब इटली के अखबार ने अहमद पटेल और सोनिया पर आर्टिकल लिखा, ये मामला उठने वाला था, तभी AAP ने हंगामा खड़ा कर दिया।

(पा